Chhattisgarh

रायपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्‍यमंत्री साय से की मुलाकात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी की मुख्‍यमंत्री साय से सौजन्‍य मुलाकात

रायपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्‍यमंत्री निवास कार्यालय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट, कवर्धा की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने आज रव‍िवार को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से सौजन्य भेंट की।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा क‍ि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय की गौरवपूर्ण उपलब्धि में बिटिया आकांक्षा की सराहनीय भूमिका रही है। वे बतौर फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट, भारतीय टीम का हिस्सा बनकर खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को सर्वोच्च स्तर पर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

छत्तीसगढ़ में खेलों को प्रोत्साहन देने के विषय पर भी उनसे सारगर्भित चर्चा हुई। सुशासन सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है। छत्तीसगढ़ की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं, आकांक्षा सत्यवंशी जैसी प्रतिभाएँ नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर