CRIME

रायपुर : हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

आरोपित

रायपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस भावना तोमर से पूछताछ कर रही है।

पुरानी बस्ती के टीआई के अनुसार, शिकायतों की जांच जारी है। दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, फिर और अपराध आरोपितों के खिलाफ दर्ज किए जाएंगे। पुरानी बस्ती के सीएसपी राजेश देवांगन खुद आरोपितों के घर साई विला भाठागांव में गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंचे थे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top