Chhattisgarh

रायपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने राज्योत्सव  स्थल का किया निरीक्ष

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह राज्योत्सव स्थल का  निरीक्षण कर  अधिकारियाें काे निर्देश देते हुए

रायपुर ,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ इस साल अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। 1 नवंबर वर्ष 2000 को अस्तित्व में आया यह राज्य अब अपनी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2025 काे लेकर राज्य सरकार की तैयारियाें जाेर-शाेर से जारी है। इसी बीच रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रविवार की देर शाम राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए समय पर तैयारी पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए। एयरशो के दौरान मेडिकल-फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहेगी। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल भी मौजूद रहे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि इस साल का राज्योत्सव नागरिकों के लिए विशेष अनुभव लेकर आएगा। उन्होंने सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता और आपातकालीन प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभागों के बीच बेहतर समन्वय से ही कार्यक्रम सफल हो सकेगा। एयर-शो के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष दर्शक दीर्घा, फायर और मेडिकल टीम और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही राज्योत्सव स्थल पर वीआईपी जोन, मीडिया सेक्शन, मुख्य मंच, पार्किंग क्षेत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बैकस्टेज प्रबंधन का भी जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मैदान की स्थिति, सजावट, निर्माण कार्य सहित मंच की रूपरेखा का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हों ताकि राज्योत्सव के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है और इसकी तैयारी पूरी जिम्मेदारी से की जानी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top