Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ पीएससी 2024 परीक्षा का रिजल्ट देर रात जारी, देवेश प्रसाद साहू बने टॉपर

दुर्ग के टाॅपर देवेश प्रसाद साहू

रायपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2024 की परीक्षा का परिणाम गुरुवार की देर रात काे जारी कर दिया है। इस बार टॉप-10 में 8 लड़के और सिर्फ 2 लड़कियां जगह बना सकीं। देवेश प्रसाद साहू ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है। सताक्षी छठवें नंबर पर और सृष्टि आठवें नंबर पर हैं।दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू को फर्स्ट रैंक मिली है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूची के मुताबिक देवेश प्रसाद साहू को पहला स्थान मिला है। स्वप्निल वर्मा दूसरे स्थान, यशवंत देवांगन तीसरे स्थान, पोलेश्वर साहू चौथे स्थान, पारस शर्मा पांचवें स्थान, सताक्षी पांडेय छठवें स्थान, अंकुश बनर्जी सातवें, स्थान सृष्टि गुप्ता आठवें स्थान, प्रशांत वर्मा नौवें स्थान और सागर वर्मा दसवें स्थान पर हैं।

परीक्षा परिणाम की पूरी लिस्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों जिन्हें मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 23 प्रतिशत या अधिक है और 33 प्रतिशत से कम को केवल संबंधित आरक्षित पदों के आबंटन के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों के पद आबंटन की कार्यवाही के बाद चयन सूची अलग से जारी की जाएगी।

पीएससी ने पहली बार फेसलेस इंटरव्यू प्रक्रिया अपनाई। इंटरव्यू लेने वालों को उम्मीदवारों की पहचान नहीं बताई गई। सिर्फ कोड नंबर से ही मूल्यांकन किया गया। वहीं परिणाम अपलोड होते ही CGPSC की वेबसाइट क्रैश हो गई। देर रात तक अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड करने में परेशान रहे।

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत इन प्रमुख पदों पर भर्ती होगी जिसमें- डिप्टी कलेक्टर – 7 पद, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) – 21 पद, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी,जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त / पंचायत / समाज कल्याण / महिला एवं बाल विकास), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत,बाल विकास परियोजना अधिकारी, नायब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक – 90 पद (सबसे अधिक), सहकारिता निरीक्षक और सहायक जेल अधीक्षक सहित कई पद शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल