Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों का किया तबादला , प्राचार्य और व्याख्याता शामिल

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश की सूची

रायपुर 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज गुरुवार काे एक और सूची जारी की है। नवीन आदेश में प्राचार्य और व्याख्याताओं के तबादले शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, बस्तर के टी संवर्ग नेगानार शासकीय स्कूल में पदस्थ प्राचार्य सालिक राम पचौरी को बस्तर के कोलावल विकासखंड बकावण्ड भेजा गया है। वहीं, गौरेला में पदस्थ व्याख्याता रूपा दीक्षित का ट्रांसफर बिलासपुर कर दिया गया है। इसके अलावा, चारामा में पदस्थ एलबी की व्याख्याता रूना साहू को कांकेर के भिलाई विकासखंड भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने आज गुरुवार काे बताया कि यह सूची नियमित प्रक्रिया के तहत जारी की गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही शेष शिक्षकों की सूची भी जारी की जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top