
रायपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन के जबरदस्त जीत की ओर बढ़त पर छत्तीसगढ ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह सिर्फ एनडीए की बढ़त ही नहीं आंधी और सुनामी भी है। बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया। एनडीए विकसित भारत की नींव डाल रहा है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी नेअपने बयान में कहा कि बिहार की जनता भी समझ रही हैं कि भाजपा और उनके सहयोगियों की सरकार बेहतर हैं। भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद मिल रहा है।कांग्रेस के वोट चोरी वाले अभियान को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस डूबती नांव हैं।महागठबंधन को जनता ने महठगबंधन करार दिया है। उनकी पार्टी के लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भाग रहे हैं। इन्हें देश की जनता सबक सिखा रही है।
कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के 150 से अधिक सीटों पर आने का आंकलन था। वहां एनडीए की सरकार बनेगी। ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोपों को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी बेहतर नेतृत्व नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलता तो वे ईवीएम को दोष देते हैं, कांग्रेस को आत्म अवलोकन की जरूरत है।
बिहार चुनाव में भूपेश बघेल को सीनियर आब्जर्वर की जिम्मेदारी पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि वे पहले अपने बोलने के अंदाज को ठीक करें। वह बड़े नेता हैं।उन्हें प्रभावकारी नेता बनना है तो उन्हें अपना अंदाज ठीक करें, वह लाठी रखें और सबको भैंस समझते हैं, कांग्रेस के नेतृत्व में ताकत नहीं हैं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा