Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आज से दाे दिवसीय गुजरात दौरे पर

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव

रायपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आज साेमवार से गुजरात प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान वे शिक्षा और विज्ञान से जुड़े प्रमुख संस्थानों का दौरा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

शिक्षा मंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आज दिल्ली होते हुए अहमदाबाद पहुंचेंगे और वहीं से भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान का भ्रमण करेंगे। 16 सितम्बर को वे विजिटर ऑफ़ शिक्षा समीक्षा केंद्र और स्कूल का दौरा करेंगे तथा राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 17 सितम्बर को वे अहमदाबाद से रायपुर वापस लौटेंगे। इस दौरे का उद्देश्य गुजरात में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं तकनीकों का अध्ययन करना और उन्हें छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में लागू करने की संभावनाओं पर विचार करना है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top