
पौड़ी गढ़वाल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । कंडोलिया पार्क के बाहर सड़क पर भारी बारिश से बरसाती पानी जमा होने पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने अनोखा प्रदर्शन किया। युवाओं ने इसे झील बताते हुए यहां पर इसका उदघाटन करते हुए विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लगातार हो रही भारी बारिश से कंडोलिया पार्क के बाहर सड़क पर बरसाती पानी जमा हो रहा है। जिससे लोगों को आवाजी करने में दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी आयुष भंडारी, राजेश भंडारी, नितिन बिष्ट, अमन नयाल, मोहित सिंह, आशीष नेगी, अरविंद नैथानी, नवीन नेगी आदि ने कहा कि पिछले लंबे समय से यहां पर बरसाती जमा हो रहा है।
लोग जान हथेली पर डालकर यहां से आवाजाही करने को मजबूर है। कहा कि हर दिन जिले के आला अधिकारी इस मार्ग से गुजर रहे है लेकिन कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का हल नहीं होने से लोग परेशान है। उन्होंने जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
