
प्रयागराज, 28 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद सहित 28 जिलों में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इस दौरान मेघगर्जन और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गयी है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक सहारनपुर में अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं के साथ आने वाले चौबीस घंटे के दौरान बारिश होने के आसार हैं। इसी तरह प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, ललितपुर, झांसी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, बदायूं, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
