Uttrakhand

प्रदेश में बारिश का दौर: देहरादून, नैनीताल समेत चार जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट

देहरादून मौसम

देहरादून, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में आज भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जुलाई में जून की तुलना में अधिक बारिश होने की उम्मीद है। राज्य आपदा प्राधिकरण ने पर्वतीय जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top