West Bengal

पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी, उत्तर में भारी वर्षा की चेतावनी

बारिश

कोलकाता, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है और राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और नदिया में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, जबकि इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

उत्तर बंगाल में हिमालय की तराई में मौसमी अक्षरेखा सक्रिय है, जबकि उत्तर बांग्लादेश में बना चक्रवातीय परिसंचरण और असम में ‘अपर एयर सर्कुलेशन’ के असर से तेज बारिश हो रही है। इस संयुक्त प्रभाव से दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राज्य के उत्तर के आठ जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तर बंगाल में बारिश और तेज हो जाएगी तथा दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अति भारी वर्षा की संभावना है। भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने, निचले इलाकों में जलजमाव और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा है।

दक्षिण बंगाल में बुधवार को तटीय और पूर्वी जिलों में भारी वर्षा होगी। दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व बर्दवान और नदिया में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है, जबकि कोलकाता समेत सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कोलकाता में बुधवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा और छिटपुट बौछारों के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। यदि बारिश नहीं होती है, तो नमी के कारण उमस भरी गर्मी महसूस होगी। आज शहर का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हवा में नमी का स्तर 81 से 96 प्रतिशत के बीच रहा और बीते 24 घंटों में 27.6 मिमी वर्षा हुई। अगले 24 घंटों में तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top