RAJASTHAN

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 30 जिलों में येलो अलर्ट

बारिश,Rain फाइल फोटो

जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को 30 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चित्तौड़गढ़, सलूंबर और उदयपुर (शहर क्षेत्र को छोड़कर) में शनिवार को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और जयपुर सहित कई जिलों में 1 से 4 इंच तक वर्षा दर्ज की गई।

चित्तौड़गढ़ में रूपारेल नदी में एक ही परिवार के पांच सदस्य बह गए। इनमें से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि मां-बेटी अब भी लापता हैं। पाली जिले में बाइक सवार दंपती नदी में बह गए। पति ने पेड़ और पत्नी ने झाड़ियों का सहारा लेकर अपनी जान बचाई। उदयपुर में पानरवा-कोटड़ा हाईवे पर खाचन गांव के पास पुल का आधा हिस्सा बह गया। वहीं, झाड़ोल क्षेत्र में मानसी वाकल बांध का एक गेट खोलना पड़ा।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 104 मिमी वर्षा राजसमंद के खमनोर क्षेत्र में दर्ज की गई। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 80 मिमी, निंबाहेड़ा में 72 मिमी, पाली के देसूरी में 63 मिमी, जयपुर के दूदू में 64 मिमी और उदयपुर के वल्लभनगर में 52 मिमी बारिश हुई। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी व्यापक वर्षा दर्ज की गई, जिनमें भीलवाड़ा के मांडल में 43 मिमी, सीकर के धौंद में 48 मिमी, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में 47 मिमी और नागौर के मकराना में 30 मिमी वर्षा शामिल है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, दमोह, सम्बलपुर और पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से आने वाले तीन से चार दिन तक जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top