
जयपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने रविवार को सिरोही, पाली और जालोर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष 26 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
शनिवार देर रात जयपुर में करीब एक घंटे तक तेज बरसात हुई, जिससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। रविवार सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा। इसी तरह प्रतापगढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सिरोही सहित कई जिलों में 2 से 4 इंच तक वर्षा दर्ज हुई। तेज बरसात के चलते कुछ इलाकों में दीवारें और कच्चे मकान ढह गए।
उदयपुर के जावर माइंस इलाके में शनिवार शाम तेज बारिश से कई वाहन बह गए। बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में मकान की छत गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। वहीं भीलवाड़ा के बिजौलिया में पत्थर काटने के कारखाने पर बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और पाँच मजदूर झुलस गए।
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 111 मिमी वर्षा जोधपुर के चामू में दर्ज की गई। जोधपुर जिले के तिंवरी (88 मिमी), शेखला (78 मिमी), बालेसर (75 मिमी) और ओसियां (45 मिमी) में भी भारी बरसात हुई। बाड़मेर के समदड़ी में 95 मिमी, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 102 मिमी, सिरोही के माउंट आबू में 75 मिमी और श्रीगंगानगर शहर में 88 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, कोटा, सिवनी (मप्र), दुर्ग (छग), भवानीपटना (ओडिशा) और गोपालपुर (ओडिशा) होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके असर से राज्य के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran)
