Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, डैम हुए ओवरफ्लो, आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रतीकात्‍मक फोटो

– प्रदेश में अब तक औसत 24.9 इंच बारिश हो चुकी

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान और डैम ओवरफ्लो हो गए है। रविवार को राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। आज सोमवार सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, हरदा, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि रविवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव रहा। वहीं, दो ट्रफ की एक्टिविटी भी देखने को मिली। इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बना रहा। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा यानी जुलाई की विदाई भारी बारिश के साथ होगी। इससे पहले रविवार को भोपाल, इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बही तो कई डैम ओवरफ्लो हो गए।

खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 10 गेट आधा मीटर और 2 गेट एक मीटर तक खोले गए। इनसे 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोलकर कुल 3510 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा गया। इटारसी में तवा डैम के 3 गेट 7-7 फीट तक खोले गए। शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेट खोल दिए गए। मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल को पार कर गया। जिससे माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है जबकि इंदौर में 10 इंच पानी भी नहीं गिरा है। उज्जैन की तस्वीर भी ठीक नहीं है। वहीं, भोपाल और जबलपुर में सीजन की आधी बारिश हुई है। प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 24.9 इंच बारिश हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top