धर्मशाला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में बरसात का कहर जारी है। डेढ़ माह के दौरान जिला में बरसात के दौरान जान माल का काफी नुकसान हो चुका है। जिला में अभी तक बरसात के चलते हुई विभिन्न घटनाओं में 35 लोगों की जान जा चुकी है वहीं निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भी 35 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा दो लोग अभी भी लापता हैं।
पिछले 24 घंटों में दो की मौत, नौ घरों को नुकसान
वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान जिला में दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में ज्वाली में एक बुजुर्ग की पौंग झील में डूबने से मौत हो गई। वहीं नगरोटा बगवां में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके अलावा दो गौशालाएं और नौ घरों को नुकसान पंहुचा है। इन घटनाओं में आठ लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है। जिला में अभी तक कुल 313 घरों और 346 गौशालाओं को भी नुकसान हुआ है।
वहीं जिला में अब तक बरसात में हुए नुकसान की बात करें तो बीते 20 जून 2025 से अब तक कुल 154 पशुधन की हानि हुई है। इसमें 21 गाय, 2 खच्चर, 9 भैंस, 112 बकरियां और 10 भेड़ें शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
