
रायपुर 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के भीतर उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है वहीं, मानसून ट्रफ रेखा औसत समुद्र तल पर बीकानेर, ग्वालियर, बांदा, सीधी, जमशेदपुर और दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके अलावा, समुद्र तल से एक किलोमीटर की ऊंचाई तक एक अन्य ट्रफ रेखा फैली हुई है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुकी हुई है।
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से आज साेमवार काे प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 567.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 181.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 280.5 मि.मी., सूरजपुर में 463.4 मि.मी., जशपुर में 486.6 मि.मी., कोरिया में 402.8 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 369.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 351.9 मि.मी., बलौदाबाजार में 353.1 मि.मी., गरियाबंद में 321.2 मि.मी., महासमुंद में 335.2 मि.मी. और धमतरी में 323.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 387.3 मि.मी., मुंगेली में 388.0 मि.मी., रायगढ़ मंे 520.6 सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 365.0 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 491.4 मि.मी., सक्ती में 430.6 मि.मी., कोरबा में 469.9 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 385.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 306.2 मि.मी., कबीरधाम में 265.4 मि.मी., राजनांदगांव में 300.0 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 484.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 247.0 मि.मी., बालोद में 380.4 मि.मी. और बस्तर जिले में 442.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 263.3 मि.मी., कांकेर में 366.9 मि.मी., नारायणपुर में 315.7 मि.मी., दंतेवाड़ा में 400.1 मि.मी., सुकमा में 232.0 मि.मी. और बीजापुर में 451.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
