Haryana

जींद में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बारिश के बीच खड़े लोग।

जींद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार दोपहर को अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके कारण शहर की पॉश कालोनियों सहित बाहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं बारिश ने किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं। क्योंकि इस समय खेतों में धान फसल पकाव की तरफ है और कहीं-कहीं कटाई का काम भी चल रहा है।

ऐसे में बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। क्योंकि बारिश का पानी सूखने में अब समय लगेगा और उतने ही फसल की कटाई लेट होगी ओर मंडी मेंं भी लेट पहुंचेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा। वहीं हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा रही तो मौसम में आद्रता 86 प्रतिशत बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बूंदाबांदी व तेज बारिश होन की संभावना है।

पिछले दस दिनों से मौसम में ठंडक बनी हुई थी और तापमान स्थिर था। रविवार रात को अचानक से तेज हवाएं शुरू हो गई। कहीं-कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। सोमवार को कुछ समय के लिए मौसम साफ हुआ। फिर अचानक से हवा शुरू हो गई। दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गई। जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। वहीं जैसे ही बारिश शुरू हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ गई। इस समय धान फसल को तेज धूप की जरूरत है ताकि जल्द से जल्द फसल पक सके। आगामी दस से 15 दिनों में ककटाई शुरू होनी है। अब तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कहीं-कही फसल को पसारने का काम किया है। वहीं जो फसल पकाव की तरफ थी उसमें भी नमी आ गई है। अब फसल पकाव में समय लगेगा। किसानों ने कहा कि अगर और बारिश हुई तो यह किसानों के लिए हानिकारक है। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि मौसम परिवर्तनशील है। मंगलवार को भी हलकी बारिश की संभावना है। किसान लगातार खेतों में फसल का निरीक्षण करते रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top