RAJASTHAN

जयपुर सहित 18 शहरों में बारिश, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में मूसलाधार बारिश

बीसलपुर

जयपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है। शुक्रवार को जयपुर सहित करीब 18 शहरों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 6 इंच दर्ज की गई। श्रीगंगानगर के चार शहरों में दो से चार इंच बारिश दर्ज की गई। जयपुर में काले घने बादल छाए रहने के साथ दोपहर बाद तक रुक-रुक हल्की बारिश होती है। जयपुर में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, करौली, दौसा, लूणकरणसर सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुई।

आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है। उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से पुन: भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

बीसलपुर बांध से 4 गेट खोलकर 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। इसके चलते बीसलपुर बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। शुक्रवार को बीसलपुर बांध से 4 गेट खोलकर 48 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध के चारों गेट 2 मीटर ऊंचाई में खोले गए है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top