HimachalPradesh

नाहन में बारिश से गिरी उठाऊ योजना ठप, शहर में पानी की किल्लत का खतरा

नाहन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते दाे दिनाें से लगातार बारिश के कारण ददाहू में गिरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। तेज जल प्रवाह में गिरी उठाऊ पेयजल योजना की पंपिंग मशीनरी पूरी तरह पानी में डूब गई है। सबमर्सिबल पंपिंग सेट में पानी भर जाने से मशीनरी में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार जैसे ही नदी का जलस्तर कम होगा मशीनरी को बाहर निकालकर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल तेज बहाव के कारण मशीनरी तक पहुँचना संभव नहीं है, जिससे पंपिंग कार्य पूरी तरह ठप है।

नाहन के एसडीओ रोशन लाल ने बताया कि मौजूदा हालात में नाहन और जमटा क्षेत्र में पानी की कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जलस्तर कम होने पर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा और आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का उपयोग सावधानी से करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें

।गिरी उठाऊ पेयजल योजना नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों की प्रमुख पेयजल आपूर्ति योजना है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top