उत्तरकाशी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में इस बार पहले आपदा और अब बेमौसमी बारिश से फसले बुरी तरह से बर्बाद हो गई है। पुरोला ब्लॉक के रामा और कमल सिरांई पट्टी सहित यमुनाघाटी क्षेत्र के किसानों ने अतिवृष्टि और आपदाओं से फसलें नष्ट होने पर कर्ज माफी के साथ ही मुआवजा देने की मांग उठने लगी है।
प्रभावित किसानों ने यमुना घाटी कांग्रेस कमेटी (श्रम प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
किसानों ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की आजीविका का मुख्य साधन लाल धान, आलू, उखड़ी मटर, दलहन, तिलहन, सेब, अमरूद, आड़ू खुमानी और टमाटर की फसलें भारी बारिश व अतिवृष्टि से गलकर बरबाद हो गई हैं। कई किसानों के मकान, खेत और बगीचे भी भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जिससे प्रभावित परिवार गहरी आर्थिक तंगी और खाद्य सुरक्षा संकट से गुजर रहे हैं। इस मौके पर श्रम प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, लोकेश नौटियाल, शांति नौडियाल, दीवान सिंह, सकल दास, खजान सिंह, राजेंद्र, चंडी प्रसाद, सुभाष मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
