
देहरादून, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी है। लगातार पांच दिन से हो रही बारिश के चलते जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने 7 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन व बिजली गिरने की संभावनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 07 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। वहीं आज राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व तेज बारिश की संभावना है।
————-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
