RAJASTHAN

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, बांसवाड़ा में सर्वाधिक 123 मिमी बारिश

जयपुर बारिश

जयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में सुबह से लेकर देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात करीब 8 बजे शुरू हुई तेज बरसात ने शहर के निचले इलाकों को पानी-पानी कर दिया। इसी तरह सीकर, उदयपुर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में झमाझम बरसात हुई।

भीलवाड़ा में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। ग्रामीण इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। दौसा के लालसोट इलाके में मोरेल बांध से छोड़े गए पानी ने खतरा और बढ़ा दिया है। बांध से करीब 500 मीटर दूर स्थित कांकरिया एनीकट की पक्की दीवार पानी के तेज बहाव से टूट गई। इसके चलते एनीकट का बड़ा हिस्सा मिट्टी कटाव की चपेट में आ गया है और अब इसके पूरी तरह टूटने का खतरा मंडरा रहा है। सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हैं। उदयपुर में एक युवक सेल्फी लेते समय उदयसागर झील में गिर गया, वहीं उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर टीडी के पास सड़कों पर पानी भर गया जिससे यातायात बाधित हो गया।

मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान की सीमा पर बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम को गंभीर मानते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में 6 सितंबर को भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झालावाड़, सिरोही और जालोर जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। अजमेर, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अजमेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि शिक्षकों और स्टाफ को निर्धारित समय पर उपस्थित रहना होगा। बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा जिले के सल्लोपट में सर्वाधिक 123 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा झालावाड़ के झालरापाटन में 78 मिमी, अलवर के बानसूर में 57, करौली के श्रीमहावीरजी में 36, झुंझुनूं के नवलगढ़ में 35, जयपुर के फुलेरा में 25 और उदयपुर के नयागांव में 25 मिमी बरसात दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अब अवदाब (Depression) में बदलने की संभावना है। यह सिस्टम दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे गुजरात क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी आशंका है। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top