RAJASTHAN

प्रदेश में 10 जुलाई से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, श्रीगंगानगर में तीन इंच बारिश

rain

जयपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मंगलवार को बारिश का दौर धीमा रहा। मंगलवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा जयपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाईमाधोपुर सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई और एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक वर्षा विजयनगर(अजमेर) में 103 मिलीमीटर दर्ज की गई। कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है तथा इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राज में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जयपुर में हल्की बारिश, धूप से बढ़ा पारा जयपुर में सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और दोपहर बाद मौसम बदला। काले घने बादल छाने के साथ हवाओं के साथ नारायण सिंह सर्किल, राजापार्क, एमडी रोड सहित कई इलाकों में बारिश हुई। बादलों के बीच से दिनभर धूप की आंखमिचौली देखने को मिली।

जयपुर के दिन के पारे में 0.8 और रात के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। बीसलपुर बांध में आया 3 सेंटीमीटर पानी बीसलपुर बांध में बीते करीब एक सप्ताह से पानी की आवक जारी है। बांध का जलस्तर बढऩे से अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। यहीं से जयपुर, भीलवाड़ा और अजमेर में पानी सप्लाई होती है। बीसलपुर बांध में 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बांध का जलस्तर बढ़कर 313.86 आरएल मीटर दर्ज किया गया। इससे बांध में पानी का 27.322 टीएमसी में भराव हो गया है, जो बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 का 70.59 फीसदी है। इसके साथ ही बांध के भराव क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी 2.80 मीटर की स्पीड से बह रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top