नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कई विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें सितंबर से नवम्बर तक विभिन्न मार्गों पर चलेंगी।
उत्तर रेलवे के अनुसार हजरत निजामुद्दीन–पटना जंक्शन के बीच दैनिक सुपरफास्ट वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। वहीं, पटना से हजरत निजामुद्दीन के लिए वापसी सेवा 22 सितंबर से 30 नवम्बर तक उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा, आनंद विहार टर्मिनल–पाटलिपुत्र के बीच भी दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 29 नवम्बर तक चलेगी। वापसी यात्रा 22 सितंबर से 30 नवम्बर तक रहेगी। यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और छपरा जैसे मार्गों से होकर गुजरेगी।
साथ ही, नई दिल्ली–हसनपुर रोड के बीच भी एक विशेष ट्रेन 1 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। हसनपुर रोड से वापसी सेवा 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक संचालित होगी। यह ट्रेन गोरखपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे प्रमुख जंक्शनों से होकर गुजरेगी।
उत्तर रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण डिब्बों की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
