West Bengal

‘रासपूर्णिमा मेला’ के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल

कोलकाता, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रासपूर्णिमा मेले के अवसर पर नवद्वीपधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा डिवीजन में दो दिन — पांच और छह नवंबर — एक जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना और सुचारु परिवहन सुनिश्चित करना है।

पूर्व रेलवे की ओर से गुरुवार सुबह दी गई जानकारी के मुताबिक, अप ट्रेन बैंडेल से पांच और छह नवंबर को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और कटवा पहुंचेगी शाम 4 बजकर 10 मिनट पर। वापसी में डाउन ट्रेन कटवा से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 30 मिनट पर बैंडेल पहुंचेगी। ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

गौरतलब है कि इससे पहले दुर्गापूजा और कालीपूजा के अवसर पर भी पूर्व रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाकर भीड़ का दबाव कम करने का प्रयास किया था।

इधर, पांच नवंबर को रास उत्सव और छह नवंबर को शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। कृष्णनगर में रास उत्सव को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए नवद्वीप थाना और कृष्णनगर पुलिस जिले की ओर से रविंद्र सांस्कृतिक मंच में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय विधायक, नगरपालिका प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में तय किया गया कि केवल अनुमोदित पूजा समितियां ही शोभायात्रा में हिस्सा लेंगी। प्रत्येक समिति को एक विशिष्ट क्यूआर कोड प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रतिमा की रूट ट्रैकिंग की जा सके। इसके साथ ही, हर समिति को पांच स्वयंसेवक नियुक्त करने होंगे ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top