Uttar Pradesh

किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे ने वसूला ₹1,64,945 का रेल राजस्व

मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद एवं देहरादून स्टेशन पर चलता किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान
मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद एवं देहरादून स्टेशन पर चलता किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में मंडल के मुरादाबाद एवं देहरादून स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत 34 रेलगाड़ियों को चेक किया गया। दोनों स्टेशन पर चले अभियान में किराया एवं जुर्माना सहित कुल ₹1,64,945 का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी सूचनानुसार मुरादाबाद स्टेशन पर अंकित शर्मा/सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 12317, 14311, 15005, 54391, 22454, 64566, 13151, 15652, 54396, 65304, 12407, 54308, 15910, 15933, 22355, 04323, 55302, 15909, 74301, 12369, 12358, 03312, 15128, 15529, 15211 एवं 12558 सहित कुल 26 गाड़ियों को 27 टिकट चेकिंग स्टॉफ ने 04 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से इस अभियान को चलाया। इस अभियान में 142 बिना टिकट यात्री, 4 अवैध वेंडर्स, 135 अनियमित रूप से यात्रा करने वाले और 2 यात्री धूम्रपान करते हुए तथा 18 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए। जिनसे किराए एवं जुर्माना सहित कुल ₹रूपये 1,43,270 का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

वहीं देहरादून स्टेशन पर भी किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान में 10 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 04 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से गाड़ी संख्या 15119, 14041, 14632, 14113, 14114, 15005, 15006 एवं 12369 सहित कुल 08 गाड़ियों में किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 51 यात्री बिना टिकट, 1 यात्री धूम्रपान करते हुए एवं 9 लोग गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़े गए। जिनसे किराए एवं जुर्माने के साथ कुल ₹21,675 का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top