Bihar

रेलवे ने बदली आपातकालीन कोटे की प्रक्रिया, नए नियमों का पालन अनिवार्य

सीनियर डीसीएम

कटिहार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे ने आपातकालीन कोटे के आवंटन की प्रक्रिया और पूर्व निर्धारित समय सारिणी में बदलाव किया है। कटिहार रेलमंडल के पीआरओ सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने मंगलवार शाम बताया कि बोर्ड द्वारा जारी कार्यालय आदेश में रेलवे बोर्ड के आरक्षण प्रकोष्ठ को अतिविशिष्ट व्यक्तियों, रेलवे अधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य विभागों आदि से बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त होते हैं। कोटा आवंटन विवेकपूर्ण और सामान्य विवेक के साथ करने के सभी प्रयास किए जाते हैं।

रेलवे बोर्ड द्वारा निर्गत कार्यालय आदेश में सभी अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इन समय-सीमाओं का पालन करें ताकि आवंटन समय पर दिया जा सके और चार्ट तैयार करने में देरी न हो, जिससे न केवल यात्रा करने वाले लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़े, बल्कि ट्रेनों के प्रस्थान में भी देरी हो सकती है। इसके अलावा, अग्रेषण प्राधिकारी संदर्भित व्यक्ति की वास्तविकता सुनिश्चित करेगा और नियमों का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित करेगा।

आपातकालीन कोटा के आवंटन के संबंध में उपर्युक्त कार्यालय आदेश और 2011 की सीसी संख्या 10 के तहत जारी मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी आरक्षण मांग पर्चियों में सिफारिश करने वाले प्राधिकारी का नाम, पदनाम और फोन और मोबाइल नंबर तथा यात्रियों में से किसी एक का नाम, पता और फोन और मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top