

डूंगरपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार अजमेर मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए शनिवार को बड़े स्तर पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का लीड स्टेशन डूंगरपुर रहेगा, जहां सबसे अधिक संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आने की सम्भावना है और इसके लिए विशेष तैयारी भी की गई है। मेगा कैंप के तहत अजमेर मंडल के कुल 17 प्रमुख स्टेशनों जिसमें अजमेर जंक्शन, नसीराबाद, ब्यावर, सोजत रोड, सोमेसर, जवाली, मारवाड़ जंक्शन, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, उदयपुर, राणा प्रतापनगर, विजयनगर, डूँगरपुर, आबू रोड, जवाई बांध, रानी और फालना पर कैंप लगाए जाएंगे।हर स्टेशन पर लेखा शाखा और कार्मिक शाखा के एक-एक नामित रेल कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में सहायता प्रदान करेंगे। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को केवल आवश्यक पहचान दस्तावेज साथ लाने होंगे। रेल प्रशासन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्टेशन पर समय पर पहुँचकर इस अभियान का लाभ उठाएँ।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष