RAJASTHAN

रेलकर्मियों ने ली स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार की शपथ

रेलकर्मियों ने ली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार के साथ कम से कम 100 अन्य लोगों को भी जोड़ने का प्रयास  की शपथ

बीकानेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल में बुधवार को 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले “स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने मंडल प्रांगण में एकत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘स्वच्छता-शपथ’ दिलवाई।

शपथ के तहत मैं स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा और कम से कम 100 अन्य लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास करूंगा की भी शपथ ली। इस प्रकार सभी रेलकर्मियों ने स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के माध्यम से बीकानेर रेल मंडल स्टेशनों, कार्यालय आदि के साथ-साथ आमजन में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। साथ ही बताया कि स्वच्छता की दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत करेगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र जोशी, सहायक सुरक्षा आयुक्त कैलाश चन्द्र ढिल्लौर, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top