RAJASTHAN

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन का ज़ोनल वार्षिक अधिवेशन 23 काे, देशभर से आएंगे रेलकर्मी

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन का ज़ोनल वार्षिक अधिवेशन 23 काे, देशभर से आएंगे रेलकर्मी

बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन का ज़ोनल वार्षिक अधिवेशन23 नवम्बर काे रेलवे स्टेडियम में हाेगा।

एसाेसिएशन के बीकानेर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव माेहनलाल बुनकर ने बताया कि अधिवेशन काे लेकर एसाेसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़ोनल सचिव बी एल बैरवा ने तैयारियों के लिए बीकानेर आए व जायजा लिया। उन्होंने बीकानेर मंडल व बीकानेर कारखाना के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर उक्त अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

बैरवा ने मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, मंडल सचिव मोहन लाल बुनकर, कारखाना अध्यक्ष सुरजा राम नायक, कारख़ाना सचिव कुशाल चंद मीणा व अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, हॉलिडे होम, रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम व डॉर्मिटरी का निरीक्षण किया। साथ ही अधिवेशन में आ रहे अतिथियों व डेलीगेट्स के रहने, खाने व एक्स्ट्रा कोच के प्लेसमेंट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। बीकानेर मंडल के मंडल व शाखा पदाधिकारियों एवं बीकानेर कारखाना के पदाधिकारियों ने तन-मन-धन से सहयोग कर ज़ोनल वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

इससे पहले बैरवा ने मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल से मुलाकात कर उक्त जोनल अधिवेशन को सफल बनाने में पूरा सहयोग करने का आग्रह किया। एसोसिएशन के मंडल सचिव मोहन लाल बुनकर ने बताया कि इस अधिवेशन में भारत सरकार के विधि व न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे व उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ अतिथि विशेष व मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार व अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव