Bihar

रेलवे ट्रैकमैन ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

मृतक के परिजन

भागलपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भागलपुर में जहरीला पदार्थ खाने से रेलवे के ट्रैकमैन मुकेश कुमार की मौत बुधवार को इलाज के दौरान जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

मुकेश की पोस्टिंग पूर्णिया में थी और वे तिलकामांझी इलाके में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और मामला तलाक तक पहुंच चुका था।

मुकेश की पत्नी अनीता कुमारी अस्पताल में नर्स हैं। पति की मौत के बाद पुलिस पूछताछ में उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और शव वहीं छोड़कर घर चली गईं। फिलहाल बरारी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top