

रामगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । बरकाकाना रेलवे स्टेशन मैदान में भारतीय डाक विभाग परिवार और रेलवे विभाग परिवार के बीच बुधवार को मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें रेलवे परिवार विजयी रहा। मैच में रामगढ़ सहायक पोस्टमास्टर रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर रविशंकर राय ने विजता और उपविजेता को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार के सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ अपने परिवार का दायित्व का निर्वहन भी करते हैं। लेकिन अपने तन को भी स्वस्थ रखने के लिए जीवन में खेल जरूरी है। खेल से हमें प्रेरणा, सहयोग, मार्गदर्शन, स्वास्थ लाभ मिलता है।
इस अवसर पर पर डाक विभाग और रेल विभाग से शम्भू दत्त सिंह,चंदन कुमार महतो, विकाश कुमार, अमर कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, राजकपूर कुमार, शंभु कुमार, चंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे ।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश