RAJASTHAN

मदार-पालपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्यों के कारण रेल सेवाएं प्रभावित

jodhpur

जोधपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा मदार-पालनपुर रेलखंड के सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 574 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दो नवंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो तीन नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।

परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो तीन नवंबर को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी रेलसेवा जो एक नवंबर को काचीगुडा से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा अजमेर-सोजत रोड के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top