Jammu & Kashmir

रेलवे रनिंग स्टाफ का एनआरएमयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन, प्रशासन को बताया तानाशाह

रेलवे रनिंग स्टाफ का एनआरएमयू के बैनर तले विरोध प्रदर्शन, प्रशासन को बताया तानाशाह

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) के बैनर तले जम्मू मंडल के रनिंग स्टाफ ने रेलवे हेडक्वार्टर और सीनियर डीईई (ऑपरेशन) की कथित फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने विभाग द्वारा प्रदत्त सीयूजी सिम को जेब में रखकर उसका प्रतीकात्मक बहिष्कार किया और रेलवे प्रशासन की नीतियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। प्रदर्शन का नेतृत्व मेंस यूनियन के सहायक शाखा सचिव अमित केरनी ने किया, जबकि मंडल अध्यक्ष कॉम शैम्बर सिंह ने कहा कि लोको पायलटों के साथ किया जा रहा व्यवहार अन्यायपूर्ण और बंधुआ मजदूरों जैसा है, जो अब बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन द्वारा सीयूजी सिम की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल कर कर्मचारियों की निजता में हस्तक्षेप किया जा रहा है और उसी के आधार पर चार्जशीट जारी की जा रही हैं, जो न केवल गलत है बल्कि कर्मचारियों के आत्मसम्मान के खिलाफ भी है।

कॉम शैम्बर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सीयूजी सिम से सुरक्षा पर खतरा है, तो इसे वापस ले लिया जाए, लेकिन कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिंदगी में झांकना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने रनिंग रूम की दयनीय स्थिति, खराब खानपान की व्यवस्था और लोको पायलटों को 80 घंटे से अधिक हेडक्वार्टर से बाहर रखने जैसे गंभीर मुद्दे भी उठाए। इस मौके पर शाखा सचिव कॉम राजेश शर्मा ने बताया कि रनिंग स्टाफ लंबे समय से लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहा है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन का रवैया उदासीन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समस्याएं सुलझाने के बजाय लगातार उन्हें और बढ़ाया जा रहा है।

मंडल मंत्री शिवदत्त शर्मा ने इन मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भी सौंपा है। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि यदि चार्जशीट रद्द नहीं की गई और कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे। प्रदर्शन के दौरान कॉम शैम्बर सिंह, कॉम राजेश शर्मा, रामपाल शर्मा, अमित केरनी, सोमनाथ, मदन कुमार, जसवंत, रूपेंद्र, शशि, गौरव कपूर, सुशील, परविंदर और रवि थापा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे और एकजुटता के साथ रेलवे प्रशासन की नीतियों का विरोध किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top