HEADLINES

रेलयात्रियों को अब एक लीटर ‘रेल नीर’ 14 रुपये में मिलेगा

रेल नीर पानी की बोतल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को राहत देते हुए बोतलबंद पेयजल ‘रेल नीर’ और अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांडों की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) घटाने का निर्णय लिया है।

रेलवे मंत्रालय के शनिवार को जारी वाणिज्यिक परिपत्र के अनुसार, एक लीटर वाली पानी की बोतल की कीमत अब 15 से घटाकर 14 रुपये और आधा लीटर वाली बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है। यह संशोधित दरें न केवल ‘रेल नीर’ पर बल्कि रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में उपलब्ध अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांडों की पैकेज्ड वाटर बोतलों पर भी लागू होंगी। नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top