Uttar Pradesh

रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगण में शपथ दिलाते मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य।

मुरादाबाद, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मूल आदर्शों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करने तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया।

मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। भारत में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा देश के संविधान को औपचारिक रूप से अपनाए जाने की याद दिलाता है, जिसे बनाने में 02 वर्ष, 11 माह और 18 दिन का समय लगा था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल