Bihar

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से चलने की मिली स्वीकृति,सांसद को रेल मंत्री ने फोन कर दी जानकारी

अररिया फोटो:होटल में प्रेस वार्ता करते सांसद

अररिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया से पटना के लिए किया था। जिसके बाद वंदे भारत का जोगबनी से परिचालन को लेकर आंदोलन की सुगबगाहट तेज हो गई थी। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन जोगबनी से नहीं होने की अटकलों पर विराम लग गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया के बजाय अब जोगबनी से होगी।

इस बात की जानकारी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पूर्णिया से घोषणा होने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोगबनी से चलाने की मांग की थी।जिसको लेकर आज गुरुवार को दो बजकर 21 मिनट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन कर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जोगबनी से किए जाने को स्वीकृत कर लिए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि जोगबनी से चलकर यह ट्रेन फारबिसगंज,अररिया,पूर्णिया होते हुए पटना जाएगी।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इसे अररिया के लिए बड़ा सौगात करार दिया और कहा कि उन्होंने विकसित बिहार के साथ विकसित अररिया का सपना देखा,वह अब साकार हो रहा है। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आ रहे हैं। जहां वे पूर्णिया में एयरपोर्ट की शुरुआत करने के साथ अररिया गलगलिया रेल लाइन की भी शुरुआत करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर सीमांचल को विकास की बड़ी सौगात मिलेगी।उन्होंने कहा कि बिहार में कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीट के साथ जिले के सभी छह सीट पर एनडीए के उम्मीदवार विजयी होंगे, उसकी तैयारी में पूरी तरह से एनडीए के कार्यकर्ता जुट गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top