
जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउलाल वैष्णव का मंगलवार शाम कागा स्थित वैष्णव समाज के श्मशान घाट पर को अंतिम संस्कार कर दिया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके भाई आनंद वैष्णव ने पिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। श्मशान घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा।
इससे पहले मंगलवार दोपहर के करीब जोधपुर एम्स में रेल मंत्री के पिता दाऊलाल वैष्णव ने अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के लिए वहां भर्ती थे। एम्स के अनुसार सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर उनका निधन हुआ। निधन की सूचना मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी संभाली।
अंतिम दर्शन के लिए दोपहर बाद दाऊलाल के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर रखा गया, जहां अनेक लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट से सीधे श्मशान घाट पहुंचे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से उनके निजी सचिव ने पुष्पचक्र अर्पित किया। महापौर वनिता सेठ, राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के प्रतिनिधि, सांसद पीपी चौधरी, विधायक अतुल भंसाली, और अनेक जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
दाऊलाल वैष्णव के निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।
दाऊलाल वैष्णव मूलतः पाली जिले के जीवंद कला गांव के निवासी थे, लेकिन लंबे समय से जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में रह रहे थे। वे पूर्व में अपने गांव के सरपंच भी रहे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। जोधपुर में उन्होंने एक वकील और कर सलाहकार के रूप में वर्षों तक कार्य किया।——————-
(Udaipur Kiran) / सतीश
