
लखनऊ, 29 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली, पंजाब जाने वाली ट्रकों को लखनऊ में भिटौली क्षेत्र के निकट बोरा पेट्रोल पम्प के पीछे रेलवे की जमीन पर अस्थायी आसरा मिला हुआ है। रेलवे लाइन के किनारे ट्रकों को लगाकर चालकों ने रेलवे की जमीन पर ही सोना, नहाना, कपड़े धोना और आसपास ढाबा पर भोजन करना जैसे कार्यों को दिन रात कर रखा है।
सुलतानपुर के मूल निवासी ट्रक चालक विजय ने बताया कि लम्बी दूरी तय करने के लिए बीच में कहीं ट्रक को रोकना पड़ता है। ऐसे में लखनऊ में सीतापुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे यादव ढाबा पर ट्रक रोकी जाती है। रात में यही ट्रक को रेलवे लाइन के किनारे खड़ी रखते है। सुबह की दिनचर्चा करने के बाद ढाबा पर भोजन करते हैं।
उन्होंने बताया कि वह बिहार, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर रूट का सामान लेकर दिल्ली और वहां से वापसी अक्सर करता है। ऐसे में लखनऊ और कानपुर दोनों रूट पर रेलवे लाइन के किनारे रूकना बेहद सुरक्षित रहता है। ट्रकों की बेवजह चेकिंग नहीं होती है। वहीं रेलवे लाइन का क्षेत्र खुला होने से ताजी और ठंडी हवा भी मिलती है।
ट्रक चालकों के आवागमन की स्थिति पर आपत्ति जताते हुए भिटौली के एल्डिको कालोनी निवासी गौरव ने कहा कि ट्रक चालकों को अस्थायी आसरा बनाकर यादव ढाबा वाले ने ही दिया है। विनोद यादव जो यादव ढाबा का संचालक है, उसने ट्रक चालकों को रेलवे लाइन के किनारे रूकवाना शुरू किया। अभी ट्रक चालक वहीं रूकना पसंद करने लगे हैं। बाकि सुबह से शाम तक चालकों के कारण यादव ढाबा पर भीड़ बनी रहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
