Uttar Pradesh

रेलवे अस्पतालों का संचालन राज्य सरकार के अधीन होने पर रेल कर्मचारियों में भारी आक्रोश

रेल के अस्पतालों का संचालन राज्य सरकार के अधीन करने का फैसला तत्काल वापस ले रेलवे बोर्ड-विनोद राय (महामंत्री)*

गोरखपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे अस्पतालों का संचालन एवं नियंत्रण अब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी से हटाकर स्टेट हेल्थ अथॉरिटी के जिम्मे करने का आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। इस आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कड़ा विरोध दर्ज किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि रेलवे अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर और संसाधनों की कमी है। रेलवे अस्पताल रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं। ऐसे में राज्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी यदि रेलवे अस्पतालों पर आएगी तो रेल कर्मियों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल पूर्णतया रेल कर्मचारी के लिए होने चाहिए क्योंकि रेलवे अस्पतालों की गुणवत्ता, साफ सफाई, उत्कृष्ट पैथोलॉजी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर एवं अन्य चीज अच्छी हैं। ऐसे में सामान्य जन की भीड़ बढ़ने पर रेलवे अस्पतालों की व्यवस्था ठीक नहीं रहेगी। जिसका खामियाजा रेल कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि आगामी 2 सितंबर से होने वाले दिल्ली अधिवेशन में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा एवं रेलवे बोर्ड से मांग की जाएगी कि इस आदेश को तत्काल रद्द किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top