RAJASTHAN

विभिन्न मांगों को लेकर रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । एआईआरएफ की हावड़ा में हुई वर्किंग कमेटी के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन जोधपुर मण्डल की सभी शाखाओं द्वारा लोको लॉबी जोधपुर स्टेशन पर रनिंग स्टाफ की जायज मांगों को लेकर धरना देते हुए गाड़ी संख्या 14707 पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने समस्त रनिंग स्टाफ के उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रनिंग स्टाफ की हर जायज मांग को पूरा करवाने के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी। जब तक सरकार उपरोक्त मुद्दों को निर्णित करके रनिंग स्टाफ को राहत प्रदान नहीं करती है तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। परिहार ने बताया कि महंगाई भत्ते के 50 प्रतिशत हो जाने पर अन्य भत्तों की भांति किमी भत्ते में 25 प्रतिशत की दर से वृद्धि की जानी चाहिए जो कि नहीं की गई। इससे रनिंग कर्मचारियों में भयंकर रोष है।

साथ ही साथ किलोमीटर आय को भी इनकम टैक्स से मुक्त किया जाए, रेल आवासों की स्थिति में सुधार किया जाए, रनिंग कोटि में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, सभी लोको व ब्रेकवान को वातानुकूलित किया तथा ग्रेड पे में सुधार करने की मांग रखी गई है।

धरने को जसबीर सिंह चौधरी, अनुप त्रिवेदी, सुनील टाक, नईम मोहम्मद शेख, लाखन सिंह, आसुराम चौधरी, हनुमानराम, बिलाल खां, दुर्गाराम सेन, देवराज चौधरी, पूनम सेनी, ऋषिकेश झा, मोहम्मद अली मन्सूरी, विजेन्द्र प्रजापत ने सम्बोधित किया। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने उपस्थित सभी साथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश