Jammu & Kashmir

रेलवे विभाग ने दस खास फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का किया फैसला

कटरा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली व छठ पूजा के करीब आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। सीटें भी जल्दी भर रही हैं, जिससे कई लोगों को परेशानी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने दस खास फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, ताकि ज्यादा लोगों की यात्रा सुगमता से हो सके।

जनरल डिब्बों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहाँ लोग ट्रेनों के समय और उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाया है, उनमें देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-त्रिनुलवेली एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्या कुमारी एक्सप्रेस, हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर, अमृतसर-छपरा, अमृतसर-कटिहार और अमृतसर-बढ़नी जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

इस तरह यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सके और वे आराम से अपनी यात्रा कर सकें।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top