

खड़गपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे बोर्ड के सुरक्षा महानिदेशक (डीजी सेफ्टी) हरि शंकर वर्मा ने मंगलवार साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत शालीमार और पांसकुडॉ स्टेशनों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के ढांचागत प्रबंधन, पैनल कक्ष, ट्रैक लेआउट और परिचालन व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने रेल परिचालन के दौरान सुरक्षा मानकों और कार्यकुशलता के सख्त अनुपालन पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ ललित मोहन पांडे, मंडल रेल प्रबंधक (खड़गपुर), वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक (समन्वय), वरिष्ठ अभियंता (पूर्व), सहायक मंडल प्रबंधक/शालीमार, वरिष्ठ विद्युत अभियंता (सामान्य)/ सांतरागाछी और मुख्य परिचालन एवं यातायात प्रबंधक/ साउथ ईस्टर्न रेलवे उपस्थित रहे।
इस निरीक्षण ने साउथ ईस्टर्न रेलवे के उस संकल्प को पुनः सुदृढ़ किया कि वह अपने नेटवर्क पर सुरक्षा, विश्वसनीयता और दक्षता के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
