Bihar

कटिहार रेलमंडल में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान को ले रेलवे प्रशासन की पहल

बैठक में शामिल व्यापारी व अधिकारी

कटिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेलमंडल अंतर्गत आने वाले सभी व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीआरएम सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य रेलवे प्रशासन और व्यापारिक समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ सार्थक और सफल वार्ता हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कटिहार मंडल के अंतर्गत सभी गुड्स शेडों में व्यापारियों और मजदूरों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही, पूर्व की कुछ रेलवे नीतियों को पुनः व्यापारी हित में लागू करने पर भी चर्चा हुई।

व्यापारियों ने स्टैकिंग पॉलिसी में आवश्यक संशोधन, गुड्स शेड में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुव्यवस्थित सड़क संपर्क, स्वच्छ जल आपूर्ति, और वैगन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सुधार जैसी कई व्यावहारिक मांगें रखीं।

बैठक में प्रमुख व्यापारियों में मनोज कुमार लड्डा, सोनू यादव, पिंटू सिंह और सुमन जायसवाल शामिल थे। रेलवे प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अमित सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक अजितेश दास और मंडल वाणिज्य प्रबंधक संगीता मीणा उपस्थित थे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और आगे भी संवाद बनाए रखने की सहमति बनी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top