HimachalPradesh

पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर जल्द बहाल होगा रेल यातायात : रेल मंत्री

सांसद डॉ राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि भारी बारिश की बजह से पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलवे लाइन पर रेल की आवाजाही बाधित हो गई है। उन्होंने बताया कि डल्हौजी और नूरपुर रोड के बीच स्थित चक्की खड्ड का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते इस ट्रेक पर 20 अगस्त से रेल यातायात बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह जानकारी लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को सदन में दी।

उन्होंने बताया कि इस पुल की मुरम्मत का कार्य अग्रिम स्टेज में है और इस ट्रेक पर यातायात शीघ्र बहाल कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जहां तक चक्की खड्ड में अवैध खनन का मुद्दा है तो उसे रेलवे प्रशासन राज्य सरकार से समय समय पर उठाती रही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top