Uttrakhand

लालकुआं से प्रयागराज तक 20 जून से शुरू होगी रेल सेवा

new Weekly train

हल्द्वानी, 16 जून (Udaipur Kiran) । लालकुआं से प्रयागराज के लिए आगामी 20 जून से रेल सेवा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बताया कि आगामी 20 जून से लालकुआं और प्रयागराज के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन होगा, जो कि शुक्रवार को लालकुआं से प्रयागराज को रवाना होगी जबकि प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्रयागराज से लालकुआं ट्रेन आएगी और यह ट्रेन बरेली, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

उनके अनुसार जहां प्रयागराज दर्शन के लिए जाने वाले उत्तराखंडवासियों को इस रेल संचालन से सुविधा मिलेगी, वहीं प्रयागराज से लालकुआं आने वाली ट्रेन में उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय एवं धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए लोग उत्तर प्रदेश से आ सकेंगे। सांसद के अनुसार वे लंबे समय से इस ट्रेन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर पत्राचार कर रहे थे, आखिरकार उत्तराखंडवासियों के लिए यह सौगात मिली है।

सांसद अजय भट्ट ने इस रेल संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top