
जाेधपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर जाे रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी उनमें रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा, गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा, गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी, गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी, गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी, गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर, गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा 31.08.25 को रद्द रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
