
सोनीपत, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में शुक्रवार को दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग पर यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना
पड़ा, जब राजीव नगर बाबा कॉलोनी के पास 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन टूटने से अप और
डाउन दोनों ट्रैक की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
इस घटना के
कारण रेल यातायात लगभग दो घंटे तक ठप रहा और यात्रियों को प्लेटफार्मों पर इंतजार करना
पड़ा।
शुक्रवार
सुबह अचानक बिजली की मेन लाइन टूटकर रेल ट्रैक पर गिर गई, जिससे दिल्ली
से अंबाला जाने वाली अप लाइन की ओएचई तार क्षतिग्रस्त हो गई।
थोड़ी देर बाद अंबाला
से दिल्ली आने वाली डाउन लाइन की तार भी टूट गई। इसके चलते दोनों दिशाओं की ट्रेनों
की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। तार टूटने के कारण कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना
पड़ा।
पानीपत से गाजियाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी को सोनीपत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर
1 पर तथा पानीपत-दिल्ली सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 3 पर रोक दिया गया। लगभग दो
घंटे तक परिचालन बंद रहने से यात्रियों को स्टेशन पर भारी असुविधा हुई।
घटना
की सूचना मिलते ही दिल्ली से रेलवे इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मरम्मत
कार्य प्रारंभ किया।
पहले अप लाइन की ओएचई तार को दुरुस्त किया गया, जिससे उस दिशा
में आंशिक परिचालन बहाल हो सका। डाउन लाइन की मरम्मत का कार्य देर तक जारी रहा।
रेलवे
अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत के बाद अप लाइन पर परिचालन बहाल
कर दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार,
शीघ्र ही दोनों लाइनों पर रेल सेवा पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
