CRIME

रायगढ़ :20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपित गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़ , 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । तमनार पुलिस ने आज 16 सितंबर को ग्राम कसडोल में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कसडोल निवासी रामेश्वर साहू अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देख भाग खड़े हुए। मौके पर मिले घर मालिक ने अपना नाम रामेश्वर साहू पिता स्व. हलधर साहू उम्र 59 वर्ष निवासी बस्तीपारा कसडोल बताया।

तलाशी के दौरान रामेश्वर साहू ने स्वीकार किया कि वह अवैध रूप से शराब बेचता है और अपने घर की बाड़ी में बिक्री के लिए छुपाकर रखे दो प्लास्टिक की बोरी में भरे 10-10 लीटर की सफेद जरीकेन बरामद कराए, जिनमें कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब था। इसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये है। साथ ही आरोपित से शराब बिक्री की 200 रुपये नकद राशि भी जब्त की गई। आरोपित रामेश्वर साहू के विरुद्ध थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में एएसआई सुरूति सिदार, आरक्षक मनोहर मिंज, शशिभूषण उरांव और आनंद कुजूर शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top