CRIME

कबाड़ी की दुकान पर छापा, चोरी के वाहन काटते पकड़ा गया आरोपित, भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद

बहेड़ी में कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी के दौरान बरामद चोरी के वाहन पुर्जे व औजारों के साथ पुलिस टीम।
बहेड़ी में कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी के दौरान बरामद चोरी के वाहन पुर्जे व औजारों के साथ पुलिस टीम।

बरेली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहेड़ी पुलिस ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहगढ़ मोहल्ले में एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारा। मौके से चोरी के वाहनों के कटे हुए पुर्जे, वाहन काटने के औजार और एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपित कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान अकील अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली, थाना बहेड़ी के रूप में हुई है।

गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि ग्रीन लॉन के पास एक कबाड़ी चोरी के वाहन काट रहा है। सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना प्रभारी संजय तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। दुकान की तलाशी में पुलिस को तीन इंजन ब्लॉक, दो कार की लाइटें, तीन कटे हुए मीटर, दो टंकियां, दो साइलेंसर, एक रिम, एक शीट, एक इंजन फाउंडेशन, एक बंपर, एक फ्रंट एक्सल और दो कार की खिड़कियां बरामद हुईं। इसके अलावा प्लास, कटर, रॉड, पेंचकस, पाना, छैनी, हथौड़ा, दो छोटी चाबियां और एक अवैध चाकू भी मिला।

–चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचता था पुर्जे

पूछताछ में अकील ने बताया कि वह चोरी की गाड़ियां खरीदकर उन्हें दुकान पर काटता है और अलग-अलग पुर्जे ऊंचे दामों पर बेचता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि इसी महीने एक चोरी की ईको वैन को दुकान में काटा था, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने उस वाहन को पहले ही बरामद कर लिया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि अकील के खिलाफ पहले भी थाना शाही में चोरी का मुकदमा दर्ज है। इस बार बहेड़ी पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय तोमर, उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह, सहेन्द्र पाल मलिक, हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह, कांस्टेबल नगेंद्र पाल और विशाल की अहम भूमिका रही। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा और इसे वाहन चोरी व कटान के गोरखधंधे पर करारा प्रहार माना है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top